दिनाकं 3 जुलाई 2022 को समय 08:3०AM से 12.00AM श्रीजी हॉस्पिटल
में कैंप आयोजित किया जा रहा I
पूर्व रजिस्ट्रेशन के लिए यह फॉर्म FILLUP करे
डॉ. नटवर परवाल
बच्चों के पेट,आंत व लिवर रोग विशेषज्ञ
बच्चों के लिवर ट्रांसप्लान्ट के बारे में सम्पूर्ण जानकारी 80 से अधिक बच्चों के लिवर ट्रांसप्लांट (मेदान्ता, गुड़गांव) का अनुभव बच्चों की पेट व लिवर की बीमारियों के उचित खान-पान की सलाह
निम्न लक्षणों के मरीज सम्पर्क करें
नवजात बच्चों में लम्बे समय तक पीलिया रहना |
बच्चों में एसिडिटी, गैस, कब्ज, पेट दर्द, उल्टी व पीलिया की शिकायत ।
बच्चों का शारीरिक विकास (लम्बाई एवं वजन) नहीं हो पाना, भूख नहीं लगना ।
बच्चो में खून की उल्टी आना, पेट में पानी भरना, पेट का फूल जाना |
गेहूँ की एलर्जी (Coeliad), फूड एलर्जी एवं मिल्क एलर्जी (CMPA) का ईलाज।
बच्चों में सिक्का, बैटरी का सेल आदि निगलने पर एंडोस्कोपी से ईलाज।
बच्चों में हेपेटाइटिस A,B,C एवं E की जाँचें व उपचार।
बच्चों में लिवर, पित्त की नली, आँतों की टी. बी. एवं अग्नाशय की बीमारियाँ।
विशिष्ट सेवाएँ
एण्डोस्कोपी ( मुंह के रास्ते दूरबीन द्वारा भोजन नली, पेट एवं छोटी आँत की जॉच)।
कोलोनोस्कोपी (गुदा द्वार से दूरबीन द्वारा बड़ी आँत की जाँच)।
आधुनिक गन के द्वारा बिना दर्द के लिवर बायोप्सी।
आहार नली की फूली हुई नसों में छल्ले लगाना, इन्जेक्शन लगाना ।
खाने की नली की सिकुडन को डाईलेटर से खोलना । बड़ी आँत से पोलिप (मस्सा)निकालना ।
यह शिविर दिनाकं 3 जुलाई 2022 को समय 08:30 AM से 12.00 AM श्रीजी हॉस्पिटल में आयोजित किया जा रहा I